-
Advertisement
Himachal: देहरादून में जिंदगी से जंग हारे कोरोना संक्रमित सहायक जिला न्यायवादी राजेंद्र शर्मा
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में सहायक जिला न्यायवादी (Assistant District Attorney) के पद पर तैनात राजेंद्र शर्मा का बुधवार सुबह देहरादून (Dehradun) में निधन हो गया है। वह 16 मार्च से देहरादून के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में उपचाराधीन थे। शुरुआती चरण में कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे। इसके चलते उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया था। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन ऑक्सीजन के स्तर में सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: High Court ने लाखों रुपये गबन मामले में कृषि निदेशालय से मांगा स्पष्टीकरण
लंग्स में इन्फेक्शन होने के कारण ऑक्सीजन के लेवल में उतार-चढ़ाव बना रहा। बता दें कि देहरादून में दाखिल रहने के दौरान प्लाज्मा थेरेपी की भी कोशिश की थी। इसके लिए बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनर भी सामने आए थे। दिवंगत राजेंद्र शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा पांवटा साहिब (Paonta sahib) अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। पारिवारिक सदस्य सोहन शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे के आस-पास निधन की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में ही पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group