-
Advertisement
नाहन में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते दम तोड़ दिया। महिला कैंसर रोग से भी पीड़ित थी और उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। लिहाजा रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिले में कोरोना संक्रमण से यह 40वीं मौत है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार नाहन के छोटा चौक क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली एक 67 वर्षीय महिला ने आज सुबह दम तोड़ दिया। महिला कैंसर रोग से पीड़ित थी, जो 10 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जरूरी होगी #Corona नेगेटिव रिपोर्ट
संबंधित महिला नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी, जिसकी हालत सही होने के कारण उसे 8 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन आज सुबह महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को सूचना दी, जिसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों की सहायता से नाहन में महिला का कोरोना प्रोटोकॉल (Covid protocol) के अनुसार अंतिम संस्कार (Cremated) कर दिया गया। मामले की पुष्टि जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है। उन्होंने बताया कि कैंसर रोग से पीड़ित महिला का 30 मार्च को सैंपल लिया गया था, जो 31 मार्च को पॉजिटिव आई। महिला नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में एडमिट थी, जिसकी हालत ठीक होने के बाद उसे 8 अप्रैल को छुट्टी दी गई थी। आज सुबह अचानक तबीयत खराब होने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार दिया गया है।