-
Advertisement
हिमाचलः #Corona के 219 केस और 490 ठीक, 5 की मृत्यु-7,092 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज अब तक 219 कोरोना (#Corona) के मामले सामने आए हैं। वहीं, 490 ठीक हुए हैं। वहीं, आज अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। हमीरपुर व शिमला में दो-दो और शिमला में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 73,572 पहुंच गया है। अभी 7,092 एक्टिव केस हैं। अब तक 65,291 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,151 पहुंच गया है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 88.74 फीसदी है। वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: बुखार-सर्दी व जुकाम हुआ तो नहीं चढ़ने दिया जाएगा बस में, होगी थर्मल स्कैनिंग!
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर 54, सोलन में 53, ऊना (Una) में 36, शिमला में 35, मंडी में 24, कुल्लू में 15 व कांगड़ा (Kangra) और किन्नौर में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा के 156, हमीरपुर के 66, शिमला के 60, मंडी के 50, ऊना के 48, सिरमौर के 38, सेालन (Solan) के 30, कुल्लू के 23, चंबा के 12 व किन्नौर के सात ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 1,429, सोलन में 1,381, ऊना में 744, शिमला में 670, मंडी (Mandi) में 657, सिरमौर में 554, हमीरपुर में 542, बिलासपुर में 405, कुल्लू में 243, लाहुल स्पीति में 189, चंबा में 179, किन्नौर में 99 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 291, कांगड़ा में 258, मंडी में 142, कुल्लू में 88, ऊना में 86, सोलन में 78, हमीरपुर में 56, चंबा में 54, सिरमौर में 42, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान अब तक गई है।
यह भी पढ़ें: सात राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक आज से साथ लाएंगे कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
आज अब तक 2,491 सैंपल आए जांच को, 268 नेगेटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,491 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 268 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। वहीं, 2,207 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 16 पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 718 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group