-
Advertisement
हिमाचल में अब तक Corona के 2,395 केस, कांगड़ा में 1,487 मामले-42 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 2,395 मामले आए हैं। वहीं, 2,143 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 42 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 18, शिमला में सात, सिरमौर व सोलन में पांच-पांच, चंबा में तीन, हमीरपुर व ऊना में दो-दो की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 33 हजार 818 पहुंच गया है। अभी 32,684 एक्टिव केस हैं। अब तक 99 हजार 188 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,914 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 74.71 फीसदी है। वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.43 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत, पांच दिन बाद देश में 4 लाख से कम नए मामले
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 3,093 केस, 2,459 ठीक- 55 की मृत्यु- एक्टिव केस 32 हजार पार
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 1487, सिरमौर में 278, सोलन (Solan) में 235, हमीरपुर में 154, मंडी में 67, शिमला में 52, ऊना में 51, बिलासपुर में 49, कुल्लू में 18 व किन्नौर में चार मामले आए हैं। कांगड़ा के 419, सिरमौर के 396, शिमला (Shimla) के 331, सोलन के 323, हमीरपुर के 241, मंडी के 138, ऊना के 110, चंबा के 104, कुल्लू के 65 व किन्नौर के 16 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 10,029, सोलन के 3,786, मंडी (Mandi) में 3,465, शिमला में 3,004, सिरमौर में 2,889, बिलासपुर में 2,590, हमीरपुर में 2,342, ऊना में 1,787, चंबा में 1,405, कुल्लू में 737, किन्नौर में 349 व लाहुल स्पीति में 301 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 522, शिमला में 407, मंडी में 217, सोलन में 158, ऊना में 135, हमीरपुर में 115, कुल्लू में 103, सिरमौर में 100, चंबा में 74, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 25 व लाहुल स्पीति में 13 की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 946 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से कोई भी सैंपल जांचा नहीं जा सका है। पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group