-
Advertisement
हिमाचल में अब तक Corona के 1,562 केस, 3,553 ठीक-43 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 1,562 मामले आए हैं। वहीं, 3,553 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 43 लोगों की जान गई है। शिमला (Shimla) में 12, ऊना में 9, कांगड़ा में 8, सिरमौर में पांच, चंबा में तीन, मंडी और सोलन में दो-दो व हमीरपुर और किन्नौर में एक-एक की दुखद मृत्यु हुई है। पिछले तीन दिन में पिछले तीन में अब तक 226 लोगों ने दम तोड़ा है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर की माता का भी निधन हुआ है। रामकुमारी ठाकुर 92 दस दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर पिछले कल यानी बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे। आज दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 298 पहुंच गया है। अभी 36 हजार 917 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 08 हजार 239 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2,098 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 73.48 फीसदी है। डेथ रेट 1.42 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: ऊना में कोरोना का तांडवः मई के मात्र 12 दिनों में टूट गया पूरे अप्रैल माह का रिकॉर्ड
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला में 361, सिरमौर में 353, कांगड़ा (Kangra) में 274, सोलन में 244, ऊना में 148, हमीरपुर में 143, मंडी में 21, चंबा में 17 व किन्नौर में अब तक एक मामला है। कांगड़ा के 897, सोलन के 598, मंडी (Mandi) के 478, शिमला के 460, हमीरपुर के 372, सिरमौर के 228, ऊना (Una) के 224, चंबा के 118, कुल्लू के 106, किन्नौर के 57 व लाहुल स्पीति के 15 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में सबसे अधिक 11 हजार 262 एक्टिव केस हैं। मंडी में 4,233, सोलन में 3,594, शिमला में 3,286, सिरमौर में 3,119, बिलासपुर में 2,865, हमीरपुर में 2,811, ऊना में 2,352, चंबा में 1,841, कुल्लू में 877, किन्नौर में 388 व लाहुल स्पीति में 289 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। कांगड़ा के 574, शिमला के 433, मंडी के 244, सोलन (Solan) के 184, ऊना के 154, हमीरपुर के 130, सिरमौर के 114, कुल्लू के 105, चंबा के 82, बिलासपुर (Bilaspur) के 38, किन्नौर के 27 व लाहुल स्पीति के 13 की जान अब तक गई है।
यह भी पढ़ें: एक दिन में 3.62 नए संक्रमित, कोरोना से 4120 की मौत-राहुल गांधी बोलेः बचे हैं तो बस पीएम के फोटो
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3101 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 202 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 36 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2863 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। बाकी पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 2,881 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है। अभी आज के और पहले के पेंडिंग सैंपल मिलाकर 5,744 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group