-
Advertisement
पीने के पानी को हिमाचल का ये शीत मरूस्थल अब नहीं तरसेगा
हिमाचल प्रदेश के भागौलिक दृष्टि से सबसे बड़े जिले और जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में अब पहली बार में 24 घंटे पीने के पानी की (24-Hour Drinking Water Supply) आपूर्ति होगी । ऐतिहासिक अटल टनल बनने के बाद लाहुल-स्पीति पर्यटन उद्योग के रूप में उभर रहा है। हजारों पर्यटक यहां पर रोजाना पहुंच रहे है। ऐसे में चोबीस घंटे पानी की सुविधा से पर्यटन कारोबार के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सर्दियों में पानी की अब कोई किल्लत लाहुल स्पिति के केंलाग (Keylong) क्षेत्र के लोगों को नहीं सताएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने 2021.22 में इस योजना के लिए में 2.6 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें: Breaking: लेह-मनाली का खास टूअर पैकेज लांच, आईआरसीटीसी से अब बाइक की भी बुकिंग शुरू
लाहुल स्पिति के केंलाग में सबसे 24 घंटे पानी की आपूर्ति की योजना (एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम) को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके बाद जिले के अन्य हिस्सों में इसी तरह पानी पहुंचाने का योजना है। लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) जोकि छह से सात महीने तक बर्फ से ढका रहता है। यहां पर सर्दियों में तापमान माइनस 60 सेल्सियस (Minus 60 Celsius) तक पिछले कुछ वर्षो में रिकार्ड किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी किल्लत यहां पर लोगों को पानी की आपूर्ति की होती थी यहां पर प्राकृतिक स्त्रोत भी केंलाग के आसपास काफी कम है। ऐसे में पानी को लाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की पिछले कई वर्षो से मांग थी। लेकिन 24 घंटे पानी की आपूर्ति की योजना को दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लाहुल-स्पीति के लिए एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम योजना (Anti freeze water supply system scheme) वरदान साबित होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group