-
Advertisement
हिमाचल: कल बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, 26 तक सताएगा मौसम
शिमला। हिमाचल में सोमवार को भी बारिश, अंधड़ (Storm) और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 26 जून तक बारिश (Rain) का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहुल स्पीति में 22 से 24 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में कल बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 25 और 26 जून को पूरे प्रदेश में बादल बरसने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहा। राजधानी शिमला (Shimla) में बादल छाए रहने के साथ बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा। बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश में मानसून कमजोर चल रहा है। आने वाले एक-दो दिनों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। 25 जून से बारिश में तेजी आने की संभावना जताई गई है।
नदी-नालों के पास ना जाने को लेकर जारी किया अलर्ट
हिमाचल में गत कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते नदी, नाले और खड्डें उफान पर हैं जिसे लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट (Alert) जारी किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश में ब्यास, सतलुज, रावी सहित सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया हैं। कुल्लू, हमीरपुर और मंडी जिला प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है और नदी, नालों और खड्डों में ना जाने की लोगों को हिदायत दी है। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड (Warning Board) भी लगाए हैं। फिर भी कुछ नदी, नालों और खड्डों में नहाने के लिये उतर जाते हैं।
अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
ऊना 36.7,
बिलासपुर 33.0,
हमीरपुर 32.9,
सुंदरनगर 32.6,
भुंतर 32.4,
कांगड़ा 31.6,
चंबा 31.5,
सोलन 28.0,
नाहन 27.5,
धर्मशाला 27.8,
कल्पा 22.6,
शिमला 21.6,
डलहौजी 20.1,
केलांग 19.2,
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…

