-
Advertisement
Kangra: बंदूक साफ करते छाती में लगी गोली, फौजी युवक ने तोड़ा दम
बैजनाथ। बंदूक की गोली छाती पर लगने से मामा के घर आए एक युवक की मौत हो गई है। युवक मामा की बंदूक की साफ-सफाई कर रहा था, इसी बीच अचानक गोली चल पड़ी। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोली लगने के बाद युवक को घायल अवस्था में पहले बैजनाथ (Baijnath) अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते परिजन उसे एमएच योल ले गए। वहां पर युवक ने दम तोड़ा दिया। युवक फौज में था।
यह भी पढ़ें: चिंतपूर्णी में होटल की 5वीं मंजिल से गिरने पर युवक की गई जान
बता दें कि रोहित कुमार अपने मामा जगदीश चंद निवासी बंडियां खोपू के घर आया हुआ था। आज वह मामा की बंदूक की साफ-सफाई करने लगा। बंदूक की साफ-सफाई करते समय अचानक गोली चल पड़ी। गोली रोहित कुमार की छाती पर लगी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में कल होगा। पुलिस ने मामा जगदीश चंद व रोहित कुमार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group