-
Advertisement
जुमलों और कोरी घोषणाओं की बारिश कर रही है जयराम सरकारः रोहित ठाकुर
शिमला। जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव के लिए सियासत गरमा गई है। जहां सीएम जय राम ठाकुर ने जुब्बल के खड़ापत्थर में जाकर चुनावी ताल ठोकी वहीं शिमला में कांग्रेस के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर का सरकार पर क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। रोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि जुब्बल- कोटखाई क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी सरकार बौखलाहट में जुमलों और कोरी घोषणाओं की बारिश कर रही है। रोहित ठाकुर का कहना था कि कि जय राम सरकार ने पीडब्ल्यूडी मंडल कोटखाई के लिए सृजित पदों में से मात्र ड्राफ्टमैन का ही पद भरा गया। तहसील टिक्कर में गत 2 वर्षी से तहसीलदार का पद तक नहीं भरा गया। कोटखाई में कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर की घोषणा कोरी साबित हुई है। सीआरएफ, पीएमजीएसवाई, नाबार्ड व वर्ल्ड बैंक की योजनाओं में से जुब्बल-कोटखाई को कुछ नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने विरोधियों को चेताया- सराज एकजुट, तोड़ने की कोशिश बेकार
रोहित ठाकुर ने कहा कि सेब सीजन सिर पर है लेकिन सरकार की तरफ से बागवानों को जो राहत देनी चाहिए थी, उन्हें नहीं दी गई। बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उस पर सरकार ने कुछ नहीं किया गया। योजनाओं को मंडी ले जाया जा रहा है। सेब पैकिंग सामग्री पर 25 से 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। क्षेत्र के लिए बीजेपी ने 3 सीए स्टोर रदद् किए। साढ़े तीन साल में जुब्बल -कोटखाई के लिए कुछ नही किया। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह असफल रही है। सरकार धनबल पर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी लेकिन उनके साथ जनबल है। जुब्बल-कोटखाई में जनबल की ही जीत होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…