-
Advertisement

हिमाचल में पर्यटकों की आमद में आई भारी गिरावट, भागसू नाग जल प्रलय बनी कारण
धर्मशाला। हिमाचल में बीते सोमवार को हुई भारी तबाही ने प्रदेश सहित कांगड़ा (Kangra) जिला के पर्यटन कारोबार को लगभग खत्म कर दिया है। जिला कांगड़ा में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद पर्यटकों (Tourists) ने धर्मशाला से दूरी बना ली है। एक सप्ताह से जिलेभर में हो रही बारिश ने पर्यटन कारोबार धो दिया है। लंबे समय के बाद होटल व्यवसायियों के लिए पिछले दो तीन वीकेंड काफी राहत भरे रहे और सैलानियों से होटल पूरी तरह से पैक हो गए, लेकिन इस वीकेंड पर सैलानियों की आमद लगभग ना के बराबर है। होटल व्यवसायियों (hoteliers) के चेहरों पर चिंता की लकीरें फिर से खिंचने लगी हैं। पिछले सप्ताह जिला कांगड़ा (Kangra) के पर्यटन स्थलों के होटलों की ऑक्यूपेंसी जहां 100 फीसद थी और पर्यटकों को यहां कमरे ढूंढे नहीं मिल रहे थे, वहीं इस वीकेंड सिर्फ 20 फीसद ही ऑक्यूपेंसी रह गई है। अभी तक ऑनलाइन माध्यम से केवल 15.20 फीसद ही बुकिंग हुई है। बड़ी बात यह है कि इस वीकेंड के लिए भी जो बुकिंग एडवांस (advance booking ) में हुई थी वो भी पर्यटकों ने रद करवा दी है। इसी तरह से राजधानी शिमला सहित कुल्लू मनाली में भी पर्यटकों की आमद कम हो गई है। होटलों में आक्यूपेंसी में करीब बीस फीसद तक की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: पर्यटक कम होना शुरू हुए तो पर्यटन स्थलों में कोविड नियमों के पालन को भेजी एक्स्ट्रा पुलिस
पर्यटन सीजन खराब होने का मुख्य कारण बीते सोमवार को हुई भारी बारिश से डाइवर्ट हुए भागसू नाग नाले में बही चार गाड़ियों का वायरल वीडियो (Viral Video) बताया जा रहा है। हालांकि नाला डाइवर्ट होने से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इंटरनेट मीडिया का वीडियो इस तरह से वायरल किया गया कि मैक्लोडगंज (Mcleodganj) में बादल फटने से बाढ़ आ गई है। इसके अलावा एक अन्य कारण यह भी है कि मंगलवार शाम को पंजाबी सूफी गायक की भी पानी बहकर मौत हो गई। इन दोनों की घटनाओं के कारण पर्यटक थोड़े सहम गए हैं। इस कारण इस वीकेंड पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। वहीं, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों ने बुकिंग रद करवा दी हैं। वहीं डीसी कांगड़ा डाक्टर निपुण जिंदल ने मौसम विभाग की ओर जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश की स्थिति में पर्यटक नदी नालों का रुख ना करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…