-
Advertisement
हिमाचल के लिए भारी अगले कुछ दिन, DGP की लोगों से अपील
शिमला। हिमाचल (Himachal) में अगले कुछ दिन तक आंधी, तूफान व लगातार बरसात होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रदेश भर में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में ल्हासे गिरने, सड़क टूटने/बह जाने और नदी-नालों में भारी बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती है, जिस कारण सफर करना जोखिम भरा व घातक हो सकता है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू (Himachal Police DGP Sanjay Kundu) ने प्रदेश वासियों और पर्यटकों से अपील की है कि ऐसे मौसम (Weather) में केवल उन स्थितियों में ही घर से बाहर निकले जब ऐसा करना अत्यंत जरूरी हो। यदि सफर करना बहुत जरूरी भी हो तो अपने वाहन की बिन्ड शिल्ड (सामने देखने वाले शीशे) की अच्छी तरह सफाई करें और वाहन को अत्यंत सावधानी से चलाएं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों पर भारी पड़ेंगे ये तीन दिन
क्षेत्र में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी (Visibility) कम होने पर वाहन नियंत्रित गति में ही चलाएं। साथ ही ऐसे मौसम में उन क्षेत्रों में ना जाएं जहां पर अकसर भूमि कटाव, ल्हासे गिरना, बाढ़ व बादल फटने (CloudBurst) जैसी दुर्घटनाएं आमतौर पर घटित होती हैं। हिमाचल में अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण बरसात के मौसम में बहुत सड़क हादसे होते हैं, जिनमें से अधिकतर जानलेवा व घातक साबित होते हैं। इसलिए सुझावों का विशेष ध्यान रखकर पालन करें तथा अपने आप और अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखने में सहयोग दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…