-
Advertisement
हिमाचल: घर से दूसरी बार गायब हुई नाबालिग, दहेज के लिए महिला से मारपीट
कांगड़ा/मंडी। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक नाबालिग घर से अचानक गायब (Missing) हो गई है। मामला पुलिस थाना हरिपुर के तहत बिलासपुर गांव में सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह नाबालिग पहले भी घर से गायब हो चुकी है। तब भी उसे पुलिस ने ही ढूंढकर घर पहुंचाया था। अब एक बार फिर लड़की घर से गायब हो गई है। जिससे परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई हैं। परिजनों ने नाबालिग को अपने स्तर पर काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके चलते परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से गायब युवती पंजाब में मिली, मुस्लिम युवक से कर चुकी है शादी
पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया गया है कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 19 अगस्त को अचानक अपने घर से लापता हो गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की। लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो थक हार कर परिजन पुलिस के द्वार पहुंचे और अपनी नाबालिग को ढूंढने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की की मां की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग की खोजबीन जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरहमी से की गोविंदा की पिटाई, प्लास से नाखून तक निकाल दिए
मंझखेतर में महिला को पति ने पीटा
इसी तरह से मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के तलेली क्षेत्र के मंझखेतर में एक विवाहित महिला को दहेज (Dowry) के लिए प्रताडि़त करने के साथ ही उसकी पिटाई की गई है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में पीड़िता बर्फी देवी ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले रवि कुमार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति व सास ने दहेज की मांग करना शुरू कर दी और उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने लगे। उसने आरोप लगाया कि बीते रोज भी पति ने उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page