-
Advertisement
हिमाचल: छुट्टी के दिन नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, पुलिस की मौजूदगी में गिराए अवैध कब्जे
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर परिषद ने डीसी ऊना कार्यालय परिसर के सामने बनाए अवैध ढांचे (Illegal Encroachment) दुकान को तोड़ दिया है। हालांकि नगर परिषद ने इससे पहले नोटिस (Notice) जारी किया था, जिसका कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। नगर परिषद ने दुकान का सामान भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश- NH सहित सभी सड़कों से हटाए जाएं अवैध कब्जे
बताया जा रहा है नगर परिषद ऊना (Nagar Parishad Una) को एक शिकायत अवैध निर्माण को लेकर मिली थीए जिस पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए समय.समय पर नगर परिषद ने दुकान मालिक को नोटिस दिए, जिसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके चलते नगर परिषद ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। दुकान (Shop) में रखा सामान भी नगर परिषद ने जब्त कर लिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप ने कहा कि यह ढांचा अवैध रूप से सड़क के किनारे बनाया गया था। अनेक बार इसको नोटिस दिया गया, जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इस ढांचे को तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह एक संदेश भी है सभी के लिए की अवैध निर्माण सड़क के किनारे कोई भी करेगा तो उसे आने वाले समय में हटाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…