-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: बीजेपी के नेता दे रहे एक दूसरे को ज्ञान, पवन राणा के ट्वीट से मचा बवाल, कृपाल ने ये कहा
फतेहपुर। बीजेपी (BJP) चुनावी समर में फंसी हुई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अकेले बीजेपी की चुनावी नैया को पार लगाने में लगे हुए हैं। मंडी, अर्की , जुब्बल कोटखाई में बीजेपी जोर आजमाइश कर रही है। जबकि, फतेहपुर में नेता एक दूसरे को ज्ञान देने को लगे हुए हैं। सीएम सहित बीजेपी आलाकमान ने चेतन के अलावे सभी बागियों को मना लिया। लेकिन अंदरूनी तौर पर नाराजगी अब भी बरकरार है। वहीं, इसके साथ ही बीजेपी में नेता एक दूसरे को टीस देने का मौका नहीं छोड़ रहे।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: ‘वीरभद्र सिंह देशभक्त थे, अगर जिंदा होते कन्हैया को हिमाचल में पांव रखने नहीं देते’
अपनों से घिरी बीजेपी
पवन राणा (Pawan Rana) के एक ट्वीट पर कृपाल परमार (Kripal Parmar) ने जो कहा, वह बीजेपी के लिए आने वाली सुनामी के संकेत हैं। दरअसल, बीजेपी के जो नेता इस उपुचनाव में बगावत करने के बजाए शांत हो गए हैं। वह भी भितरघात के फिराक में दिख रहे हैं। जिससे बीजेपी को सेमीफाइनल मुकाबले में बहुत नकुसान होने का अंदेशा बना हुआ है। इधर, बागियों के अंदर ही अदंर सुलग रही चिंगारी की लौ बाहर सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर निकल जाती है।
इस ट्वीट के मायने किया
पवन राणा ने बीते दिनों एक ट्वीट किया, जिसके कई सियासी निहतार्थ निकाले जाने लगे। पवन राणा ने लिखा, “भाग्य के दरवाजे पर, सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफ़ान पैदा करे, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे !!”। पवन राणा की यह बात फतेहपुर से बीजेपी के टिकट चाहवान रहे कृपाल परमार को ऐसी चुभी कि उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ा। उन्होंने पवण राणा के ट्वीट पर लिखा कि आदरणीय पवन राणा जी, 2022 में कर्मों का तूफान पैदा करने वाले सैकड़ों लोग सड़कों पर निकल जाएंगे। कृपाल परमार के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरमा गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमार अंदरूनी तौर पर अभी तक पार्टी से नाराज चल रहे हैं। और टिकट नहीं मिलने की टीस रह-रहकर
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page