-
Advertisement
हिमाचल: लेडी एसडीएम ने अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
ऊना। एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल (SDM UNA Nidhi Patel) ने सिंघम स्टाइल में एक शराब माफिया के ठिकाने पर दबिश देकर अवैध तरीके से बेची जा रही देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसडीएम की कार्रवाई के बाद ऊना शहर में अवैध शराब के गोरखधंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ऊना को पिछले कुछ समय से शहर के वार्ड 4 स्थित एक दूकान में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस और एक्साइज विभाग (Excise Department) की टीम के साथ दूकान में छापेमारी कर 11 बोतल देसी और दो बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। वहीं, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नौहराधार में ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद, ईंटों के बीच की जा रही थी तस्करी
जानकारी के मुताबिक एसडीएम ऊना निधि पटेल को पिछले कुछ समय से ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित एक दुकान पर अवैध शराब का कारोबार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार दोपहर एसडीएम निधि पटेल एक्साइज व पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां पर दबिश देते हुए अवैध शराब की खेप बरामद की। पूछताछ करने पर युवक की पहचान गणेश उर्फ घंटी निवासी वार्ड नंबर चार के रूप में हुई। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान से अवैध शराब को भी कब्जे में लिया है। एसडीएम ऊना निधि पटेल ने कहा कि गणेश द्वारा शराब बेचने की काफी समय से सूचना मिल रही थी, जिसके बाद दुकान में पहुंच तलाशी ली, तो अवैध शराब बरामद की है। जिसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page