-
Advertisement
जुगाड़ लगा साइकिल का बना दिया बुलेट, वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल
दुनियाभर में लोगों के पास कई तरह के हुनर हैं। हर इंसान के पास कोई न कोई हुनर जरूर होता है। कुछ लोग लकड़ी की कारीगिरी करने में माहिर हैं तो कुछ लोग मिट्टी से कलाकृतियां बनाने में माहिर हैं। वहीं, कुछ लोग बेकार पड़ी चीजों को भी कमाल की चीजों में बदल देते हैं। ऐसा ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। इस शख्स ने जुगाड़ करके अपने साइकिल को बुलेट बना दिया है और उसने उसका नाम बुलेट एक्सप्रेस रख दिया है।
ये भी पढ़ें-अजीबोगरीब मामला: थाने में भैंस की शिकायत लेकर पहुंचा मालिक
वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर ले जा रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कैसे शख्स ने अपने साइकिल पर रॉयल एनफील्ड बुलेट (royal enfield bullet) के सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने साइकिल में फिट कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम (instagram) पर upcopmanish नाम के अकांउट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ बहुत सुंदर कैप्शन भी शेयर की गई है। वीडियो के नीचे लिखा है “शौक जुगाड़ से भी पूरे किए जा सकते हैं, पूरे न सही कुछ हद तक तसल्ली तो मिल ही जाएगी”। लोगों को यह वीडियो और कैप्शन काफी पसंद आ रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page