-
Advertisement
CM Jai Ram Thakur/Congress leader/Dharampur
/
HP-1
/
Nov 29 20214 years ago
धर्मपुर। सीएम जयराम ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। वहां पर उन्होंने कई उद्घाटन व शिल्नायास किए। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर नेकहा कि उनपर विपक्ष हेलिकॉप्टर पर सफर करने के आरोप लगाता है जबकि पूर्व की सरकार में हेलिकॉप्टर का सबसे ज्यादा दुरूपयोग हुआ है। साथ ही उन्होंने शिमला जिला के एक कांग्रेसी नेता का भी जिक्र किया जो अपने घर हेलीकॉप्टर में जाते हैं पर करते कुछ नहीं
Tags