-
Advertisement
हिमाचलः सचिवालय नहीं पहुंच पाए जेबीटी प्रशिक्षु, पुलिस ने टॉलैंड में रोका, शिमला में हल्ला बोल
शिमला। एक तरफ जहां पर सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग चल रही है वहीं आज राजधानी शिमला की सड़क पर जेबीटी उतर आए हैं।अपनी मांगों को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को राजधानी शिमला के टालैंड में जमकर प्रदर्शन किया. जेबीटी प्रशिक्षुओं को टालैंड में प्रदर्शन करने के बाद सचिवालय जाना था, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया। जिसके कारण पुलिस और जेबीटी की प्रशिक्षुओं के बीच बहस भी हुई। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरूः 50 से अधिक एजेंडा आइटम शामिल
बीते दिनों हाईकोर्ट के पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों को बीएड द्वारा पढ़ाने जाने के निर्णय को लेकर जेबीटी प्रशिक्षु खासे नाराज हैं। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने शिमला में प्रदर्शन कर सरकार से हाईकोर्ट के निर्णय पर रिव्यु करने या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की मांग की है ताकि जेबीटी प्रशिक्षु को रोजगार से महरूम न रहना पड़े। प्रदेश जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बीएड को जेबीटी के समान पहली से लेकर 5वीं कक्षा पढ़ाने के फैसले से हजारों जेबीटी प्रशिक्षुओं के रोजगार पर खतरा हो गया है।प्रदेश में पहले ही 45 से 50 हजार जेबीटी बेरोजगार है।सरकार ने अगर जेबीटी को रोजगार नहीं देना था तो 40 कॉलेज को खोलने का क्या तात्पर्य है।सरकार मामले को लेकर हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करें या फिर फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाये। उधर महासचिव मोहित ठाकुर ने बताया कि सोमवार को उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी थी कि उन्हें प्रदर्शन करने का और सचिवालय में सीएम को ज्ञापन देने की परमिशन दी जाए। उन्हें परमिशन भी दी गई, लेकिन आज सुबह उन्हें सचिवालय जाने से रोक दिया गया जो कि सही नहीं । जब तक कोई सरकार का नुमाइंदा, यहां आकर उनकी मांगे नहीं सुनता तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group