-
Advertisement

हिमाचलः कोटखाई में देखते ही देखते गिर गया तीन मंजिला मकान
शिमला। जिला के कोटखाई में एक तीन मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कोटखाई के निकट कोकूनाला के निकट बना यह तीन मंजिला मकान मनी विकास सूद का था। इस के निचले हिस्से में वर्कशाप थी और ऊपरी मंजिल में रिहायश थी। बताया जा रहा है कि गत शाम मकान के गिरने की आशंका को देखते हुए इस खाली करवा लिया था।
इसके बाद लगभग 8 बजे के करीब यह मकान गिर गया। मकान गिरने के बाद कुछ समय के लिए मार्ग भी अवरुद्ध हुआ मगर रात में ही इसे बहाल कर दिया था। इस मकान के साथ एक अन्य मकान भी बन रहा था आशंका है कि उसमकान के काम के चलते ये हादसा हुआ है। इस हादसे में एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि तहसीलदार कैलाश कौंडल ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page