-
Advertisement
मकर संक्रांति पर ना करें ये तीन काम, साल भर झेलना पड़ेगा नुकसान
हिंदू धर्म में कई सारे व्रत व पर्व को काफी महत्व माना जाता है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व भी हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। कल सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति बन रहे गई शुभ योग, यहां पढ़े इसकी तिथि व शुभ मुहूर्त
हालांकि, पंचांगों में समय के अंतर के कारण इस साल 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन कुछ खास काम करने की परंपरा है, जैसे- स्नान, दान, तिल-गुड़, खिचड़ी का सेवन करना। वहीं, इस दिन कुछ खास काम करने की मनाही भी की गई है। मकर संक्रांति के दिन बिना स्नान और दान किए भोजन ग्रहण ना करें।
नहीं करें ये काम
मकर संक्रांति का दिन बेहद पवित्र माना गया है। इस दिन गलती से भी तामसिक भोजन (नॉनवेज, लहसुन-प्याज) और शराब का सेवन ना करें। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके अपने कष्टों से मुक्ति पाएं। इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन दान करने का बहुत महत्व है। इस दिन तिल-गुड़ और खिचड़ी का दान करना चाहिए। बता दें कि काले तिल और गुड़ का दान शनि देव और सूर्य देव की कृपा दिलाएगा। अगर घर के सामने कोई भिखारी आए तो उसे गलती से भी खाली हाथ ना लौटाएं। कहा जाता है कि ऐसा करना धन हानि का कारण बनता है। मान्यता है कि अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार दान करते हैं तो इससे ग्रह शुभ फल देते हैं।