-
Advertisement
हिमाचलः चोरी करते रंगेहाथ पकड़े चोर, पुलिस के हवाले किए
सोलन। स्थानीय बीडीओ ऑफिस (BDO Office) के समीप सोमवार देर रात को लोगों ने चोरों (Thieves) को चोरी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एएसपी (ASP) अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार देर रात बीडीओ ऑफिस के समीप दो चोर लोहे का सामान चोरी कर ऑटो (Auto) में रख रह थे कि तभी गोदाम मालिक ने आवाज सुनकर चोरों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया और इसकी सूचना सिटी चौकी को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः लाखों के चोरी के सामान के साथ मंडी पुलिस ने पकड़े तीन युवक
पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों गिरफ्तार कर सामान को अपने कब्जे ले लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा शटरिंग चोरी मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया था। गोदाम मालिक सलिम ने बताया कि इससे पहले भी उनके गोदाम से 3 शटर चोरी हो चुके हैं और आज एक बार फिर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा थाए जिसकी आवाज सुनकर उन्होंने चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर चोरों उनके हवाले किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group