-
Advertisement
फिल्मों में सुना ‘सुपारी’ शब्द, अंडरवर्ल्ड में कैसे शुरू हुआ, जानें यहां
हमें अकसर फिल्म (Film) में देखा है कि कैसे गुंडा किसी को मारने के लिए सुपारी लेता है। इससे आप तुरंत समझ जाते हैं कि यह गुंडा किसी को मारने के बदले में पैसे लेता है। अंडरवर्ल्ड (Underworld)में सुपारी (Supari) शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इन सब गैर कानूनी कामों के लिए सुपारी शब्द ही इस्तेमाल में क्यों लिया जाता है। वैसे तो सुपारी खाने के काम में ली जाती हैए लेकिन अंडरवर्ल्ड में नेगेटिव रूप में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। तो आज हम आपको बताते हैं मर्डर (Murder) से जुड़े मामलों में सुपारी शब्द क्यों काम में लिया जाता है और सुपारी शब्द की क्या कहानी है। इसके बाद आप भी समझ जाएंगे कि आखिर किसी भी कॉन्ट्रेक्ट के लिए सुपारी शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
यह भी पढ़ें: 18000 करोड़ की कंपनी का मालिक चलाता है साइकिल, यहां जानिए इस भारतीय की कामयाबी की कहानी
यह है सुपारी की कहानी
वैसे आपको बता दें कि सिर्फ मर्डर के कॉन्ट्रेक्ट के लिए ही सुपारी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके अलावा अन्य कामों के लिए भी सुपारी शब्द काम में लिया जाता है, जिसमें बात पक्की होने, टोकन मनी (Token Money) के रूप में भी सुपारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के रिटायर्ड एसीपी वसंद ढोबले बताते हैं कि महाराष्ट्र में किसी भी मेहमान को इनवाइट करने के लिए पान और सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही किसी भी डील या कॉन्ट्रेक्ट के लिए भी सुपारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कोई भी बात पर सहमति होने या कोई डील पक्की होने पर मराठी में कहा जाता है, कामची सुपारी आली आहे। इसका मतलब है कि हमें काम का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया हैए इसलिए सुपारी शब्द अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और फिल्मों में महाराष्ट्र की वजह से सुपारी का चलन ज्यादा है। फिल्मों में जब अंडरवर्ल्ड में सुपारी शब्द का इस्तेमाल दिखाया गया तो इसे मर्डर से जोड़ा जा रहा है।
क्या है इसका इतिहास
अब आपको बताते हैं कि कॉन्ट्रेक्ट (Contract) के लिए सुपारी का इस्तेमाल करने की क्या कहानी है। किताब में लेखक एस हुसैन जैदी ने इसके इतिहास की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है माहेमी ट्राइब के चीफ भीम की एक परंपरा की वजह से ये सुपारी शब्द चलन में आया है। किताब के अनुसार, जब भी भीम के सामने कोई मुश्किल टास्क होता था तो वो योद्धाओं की एक मीटिंग बुलाते थे और उसके बाद एक प्लेट में सुपारी या पान रखे जाते थे। इसके बाद जो भी कोई पान को उठा लेता था, उसे वो काम करना पड़ता था। इससे पता चलता है कि पान आदि देकर कॉन्ट्रेक्ट या डील की जाती थी। इसके बाद ये सुपारी का चलन चला जा रहा है।बता दें कि कई ऐसे मामले में जिसमें अंडरवर्ल्ड में किसी व्यक्ति को मारने के किसी को पैसे दिए गए और पैसे के बदले मर्डर करवाने के कॉन्ट्रेक्ट को सुपारी के रूप में ही जाना जाता है। यहां तक कि पुलिस की आम भाषा में भी सुपारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।