-
Advertisement
हमीरपुर बस अड्डे में भिड़े कॉलेज के छात्रः लोहे के कड़े से किया वार, लहूलुहान हुआ छात्र
हमीरपुर। हिमाचल में छात्रों के बीच मारपीट ( Students fight) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हमीरपुर की बात करें तो यहां से पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है। ताजा मामला हमीरपुर के बस अड्डे ( Hamirpur Bus Stand) का है। यहां पर आज कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है। मारपीट में एक छात्र खून से लथपथ हो गया। बताया जा रहा है कि हाथ में पहने लोहे के कड़े से इस लड़के के सिर पर वार किया गया, जिससे इसे गंभीर चोट आई है। बस अड्डे में हुई मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद लोगों के फोन के कैमरे में भी कैद हो गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः छात्रों की मारपीट का एक और वीडियो वायरल, एक युवक को पांच ने बेरहमी से पीटा
इस घटना के बाद बस स्टैंड के गेट के बाहर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई और यहां पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान और पुलिस जवान ने मामले में हस्तक्षेप किया। घटना के बाद मारपीट में शामिल सभी युवकों को सदर थाना हमीरपुर में ले जाया गया है। जिस लड़के की पिटाई हुई है उसके साथी का कहना है कि उसके दोस्त को कुछ लड़कों ने आवाज लगाई। जब वह पीछे मुड़कर गया तो उन लड़कों ने उस पर लोहे के कड़े से हमला कर दिया। लड़के का कहना है कि जो कॉलेज छात्र उसके दोस्त के साथ मारपीट कर रहे थे, उन्होंने शराब पी हुई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page