-
Advertisement

स्कूटी चलाना सीख रही थी लड़की, हुआ हादसा, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक लड़की की वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर शायद ही आप अपनी हंसी कंट्रोल कर पाएं। वीडियो में लड़की स्कूटी (Scooty) चलाना सीखते वक्त गिरती हुई नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग इसे काफी ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: साइकिल चलाते वक्त युवक ने की ऐसी हरकत, वीडियो में देखें क्या हुई हालत
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की घर के आंगन में स्कूटी चलाना सीख रही है। लड़की स्कूटी पर बैठी हुई नजर आ रही है और उसे गाइड करने के लिए वहां एक आदमी भी मौजूद है। इसी बीच आदमी लड़की को धीरे से स्कूटी के एक्सीलेटर को बढ़ाने के लिए कहता है। इसी दौरान लड़की तेजी से एक्सीलेटर दे देती है, जिससे वह अपने संतुलन खो बैठती है और स्कूटी आदमी पर चढ़ा देती है और आदमी जमीन पर गिर जाता है और वह खुद भी जमीन पर गिर जाती है। जिसके बाद वह हंसने लगती है, जबकि आदमी नाराज दिखाई दे रहा है। वीडियो में किसी की हंसने की आवाज भी आ रही है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
https://www.instagram.com/p/CaOiebdDxXR/
इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को @be_harami नाम के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है पापा की परी अंकल को ले उड़ी। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अंकल का लुक कुछ ऐसा था, गलती कर दी इसे दिलाकर, साइकिल दे देता। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा उड़ी उड़ी जाए, उड़ी उड़ी जाए, पापा की परी देखो उड़ी गिरी जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page