-
Advertisement
हिमाचल: HRTC में तैनात 631 पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर दी तैनाती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी (HRTC) में कार्यरत पीस मील वर्कर्स को अनुबंध (Contract) पर लाने का निर्णय लिया गया है। यह बात शुक्रवार को उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह (Minister Bikram Singh) ने कही है। उन्होंने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना से कार्य करते हुए वर्ष 2011 से निगम में कार्यरत इन पीस मील वर्कर्स (Peace Meal Workers) की चिरलंबित मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 तथा उसके बाद निगम में आवश्यकतानुसार इन पीस मील वर्कर्स की तैनाती की गई थी। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब इनकी सेवाओं को परिवहन निगम में अनुबंध पर करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एचआरटीसी में भरे जाएंगे 332 चालकों के पद, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
उद्योग एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम में आईटीआई (ITI) और नॉन-आईटीआई तथा दूसरे क्षेत्रों में पीस मील वर्कर्स कार्यरत हैं। इनके लिए हाल ही में तैयार नीति के अनुरूप कुल 823 पीस मील वर्कर्स में से 631 को प्राथमिकता के आधार पर अनुबंध पर तैनाती दी गई है, जबकि शेष वर्कर्स को इसी प्रक्रिया के अंतर्गत उनकी दक्षता के अनुसार अनुबंध पर लाया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार विभाग में 49 लोगों को करूणामूलक आधार पर रोजगार देने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों से प्रदेश सरकार की कर्मचारी हितैषी नीतियों का लाभ सभी पात्र लोगों को सुनिश्चित हुआ है। इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर सीएम जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page