-
Advertisement
हिमाचल में गर्मी से राहत, बारिश के साथ गिरे बर्फ के फाहे; रोहतांग में 4 इंच बर्फबारी
मनाली। हिमाचल में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच गुरुवार को रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) समेत ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी (Snowfall) हुई है। जबकि राजधानी शिमला (Shimla) में बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। हल्के बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चली। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में बढ़ते तापमान पर अंकुश लग गया है। जिससे लोगों सहित पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने शुक्रवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने के आसार हैं। राजधानी शिमला में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर तीन बजे शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम छह बजे के बाद शहर में बारिश (Rain) हुई। शहर के मौसम में बारिश होने से हल्की ठंडक हो गई है। वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में दो से चार इंच हिमपात हुआ है। दर्रों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में गर्मी से मिलेगी राहत: बारिश-बर्फबारी और अधंड का जारी किया अलर्ट
बता दें कि मौसम के करवट बदलते ही बुधवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो रहा है। लंबे अरसे बाद मौसम बदला है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हिमपात होने से दर्रों में बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। पिछले साल भी मार्च के अंत में मौसम ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ाई थी। पिछले साल बीआरओ (BRO) ने 28 मार्च को लेह बहाल कर लिया थाए लेकिन 30 मार्च से फिर शुरु हुए हिमपात के क्रम ने अप्रैल भर मार्ग बहाली प्रभावित की थी। दर्रों में इस बार भी मौसम के तेवर पिछले साल जैसे दिखने लगे हैं।
यहां गिरी बर्फ
गुरुवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। रोहतांग के उस पार लाहुल सहित बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी आफ केलंग व नीलकंठ की पहाडिय़ों सहित समस्त चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…