-
Advertisement
हिमाचल के जंगलों में अवैध कटान जारी, देवदार के 31 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी
संगड़ाह। हिमाचल (Himachal) के जंगलों में अवैध कटान का सिलसिला जारी है। वन परिक्षेत्र संगड़ाह (Sangrah) के अंतर्गत कजवा गांव में देवदार के 31 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली है। आरओ संगड़ाह विद्यासागर ने बताया कि कजवा गांव के मंदिर (Temple) से बरामद देवदार के 143 के करीब नग का वोल्यूम 6 क्युविक मीटर से ज्यादा है। रिजर्व फॉरेस्ट कजवा (Reserve Forest Kajwa) में देवदार के कुल 31 छोटे-बड़े पेड़ कटे हुए पाए गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खैर के 36 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
विभाग द्वारा एक 407 ट्रक व पिकअप (Pick Up) के माध्यम से जहां कुछ नग अथवा कड़ियां बुधवार देर रात संगड़ाह रैंज कार्यालय (Sangrah Range Office) लाए गए, वहीं अन्य कड़ियां गुरुवार सांय खबर लिखे जाने तक दो अन्य पिकअप गाड़ियों से लाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः वैन के अंदर लेकर जा रहे थे लकड़ी, वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया
जागरूकता के अभाव में भी क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोग मंदिरों अथवा आस्था स्थलों के लिए बिना अनुमति के देवदार के पेड़ों का अवैध कटान (Illegal Harvesting) भी करते हैं और ऐसा करना गलत नहीं मानते। डीएफओ (DFO) रेणुकाजी उर्वंशी ठाकुर ने कहा कि कजवा से देवदार की लकड़ी बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा किए मामले की छानबीन जारी है और आरओ (RO) से अधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है। विभाग की टीम आरक्षित वन क्षेत्र से लकड़ी काटने वालों का पता लगाने मे जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags