-
Advertisement
हिमाचलः नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप
हिमाचल के कई नशा मुक्ति केंद्रों पर अवस्वस्था के आरोप गाहे- बगाहे लगते रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद इन केंद्रों में अव्यवस्था बराबर बनी हुई है। ऊना के उपमंडल हरोली के लोअर बढे़डा में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में गोंदपुर बनेहड़ा के युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय अजय कुमार वासी गोंदपुर बनेहड़ा को परिजनों द्वारा 15 दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। लेकिन गुरुवार देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद नशा निवारण केंद्र के संचालकों ने शव को उसके परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया। अजय कुमार के परिजनों का आरोप है कि उनके लाडले को नशा निवारण केंद्र में पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अजय की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: खाई में गिरी दो गाड़ियां, 9 साल के बालक की मौत- 10 घायल
परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान हैं। जबकि नशा निवारण केंद्र के संचालक उसके परिजनों को शव पर जगह जगह चोट लगने के निशानों के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर परिजनों ने ग्राम पंचायत को सूचना दी और देखते ही देखते लोगों का जमघट लग गया और सभी ने युवक की संदिग्ध मौत की जांच और नशा मुक्ति केंद्र संचालको के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का सीधा आरोप है कि उनके बेटे को पीट-पीट कर जान से मारा गया है, उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान है और उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दे दी है। जबकि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक युवक की मौत दिल का दौरा पड़ना बता रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी नशा निवारण केंद्र में कुछ दिन पहले ही लूट की एक वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया था, जिसमें नशा निवारण केंद्र के संचालकों द्वारा कुछ लोगों पर केंद्र से एक गाड़ी, बंदूक समेत कुछ अन्य कीमती सामान लूटे जाने की शिकायत पुलिस को सौंपी गई थी। पुलिस ने गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। एएसपी ऊना प्रवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस मामलें की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।