-
Advertisement
कैमरे के सामने अमीषा पटेल ने दिए ऐसे पोज, वीडियो हुई वायरल
किसी ना किसी बात को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का लेटेस्ट फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में अमीषा पटेल की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें अमीषा पटेल काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने शहनाज गिल ने दिखाया अपना स्वैग, तस्वीरें हुई वायरल
बता दें कि अमीषा पटेल सिंगल की अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अमीषा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अब अमीषा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वीडियो में अमीषा धूप में फोटोशूट करवाती हुई नजर आ रही हैं। अमीषा की ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटो खिंचवाते वक्त अमीषा ने श्रग खोलकर एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज दिए हैं।
Posted @withregram • @bollywoodsirens The #Gorgeous #Favorite @ameeshapatel9 gives #Summer #BodyGoals ! 🔥🔥🤩🤩 #Goa #fashionista #Beauty 😘 #summertime #sundayfunday #AmeeshaPatel#BollywoodSirens pic.twitter.com/KAK5O1dgyR
— ameesha patel (@ameesha_patel) May 10, 2022
इस वीडियो को अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @ameesha_patel पर शेयर किया है। अमीषा पटेल की इस वीडियो को अब तक 22.3 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर लाइक्स और कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। अमीषा जल्द ही गदर 2 में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। गदर 2 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल है।