-
Advertisement
नई पहलः अब एसएमएस साथ कॉल भी आएगी- आप की गाड़ी का चालान हुआ है
ऊना। जिला ऊना पुलिस की मासिक अपराध बैठक बुधवार को पुलिस लाइंस में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, डीएसपी डॉ कुलविंदर सिंह, डीएसपी अनिल पटियाल और डीएसपी इलमा अफरोज समेत विभिन्न पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियों के प्रभारी और अन्वेषण अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। इस मौके पर एसपी ने विभिन्न थाने और चौकियों में लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द इन मामलों को निपटाने के आदेश दिए। अपराध बैठक के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना पर होने वाले चालान को लेकर भी एक नया मैकेनिज्म लागू करने पर सहमति बनी है। जिसके तहत चालान होने के बाद वाहन चालकों को उन्हें भुगतने के लिए पर्याप्त समय और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी हिमाचल आएं, पहले के वादों को भी पूरा करके जाएं: डॉ राजेश
एसपी ने बताया कि जिन लोगों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं, उन्हें अब एसएमएस के साथ कॉल करके भी चालान के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अब ऑनलाइन चालान को पुलिस के पास भुगतने के लिए 15 दिन की बजाय 1 महीने का समय दिया जाएगा। 1 महीने के बाद चालान को अदालत में पेश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन चालान के बारे में कई लोगों को 15 दिन के भीतर जानकारी नहीं मिल पाती, जिसके चलते वह पुलिस के पास इसे कंपाउंड नहीं करवा पाते। इसके अतिरिक्त जिला भर के थाने और पुलिस चौकियों में लंबित चल रहे अपराध के मामलों को लेकर भी समीक्षा की गई। एसपी ने सभी जांच अधिकारियों को लंबित चल रहे मामलों को समय बद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…