हिमाचल हाईकोर्ट ने अदालती आदेशों की अवमानना से जुड़े मामले में सुनाया बड़ा फैसला

हिमाचल हाईकोर्ट ने डीजी होमगार्ड, प्रधान सचिव गृह और कमांडेंट को अवमानना के आरोपों से किया बरी

हिमाचल हाईकोर्ट ने अदालती आदेशों की अवमानना से जुड़े मामले में सुनाया बड़ा फैसला

- Advertisement -

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने प्रधान सचिव गृह, निदेशक होमगार्ड और कमान्डेंट होमगार्ड को अदालती आदेशों की अवमानना से जुड़े मामले में बरी कर दिया। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने तीनो प्रतिवादियों के खिलाफ अवमानना का आरोप साबित ना होने पर अपने निर्णय में कहा कि अवमानना से जुड़े मामले में न्यायालय का यह कर्तव्य है कि वह ऐसे ही व्यक्ति को दंडित करे जो न्याय के मार्ग में बाधा डालने का प्रयास करता है या न्यायपालिका को बदनाम करने का प्रयास करता है। इस शक्ति का प्रयोग आकस्मिक या हल्के ढंग से नहीं, बल्कि बड़ी सावधानी से करें। मामले के अनुसार याचिकाकर्ता धनी राम ने आरोप लगाया था कि प्रतिवादियों ने अदालती आदेशों की अवहेलना करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है, जबकि अदालत का आदेश था कि उसे नौकरी पर बहाल किया जाए।


यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने एनसीटीई अधिसूचना के तहत जेबीटी पद भरने को दी मंजूरी

प्रतिवादियों की ओर से अदालत को बताया गया कि याचिकाकर्ता ने अदालत से जरूरी तथ्यों को छुपाते हुए अपने पक्ष में नौकरी बहाल करने बारे अंतरिम आदेश प्राप्त कर लिया, जबकि तथ्यों के अनुसार प्रतिवादियों ने अदालत के आदेशों की कोई अवहेलना नहीं की है। याचिकाकर्ता के अनुसार हाई कोर्ट ने उसे नौकरी में बहाल किये जाने बारे वर्ष 2010 में फैसला सुनाया था और उसे विभाग ने नौकरी पर इस शर्त पर बहाल किया कि उसकी बहाली मामले पर होने वाले अदालत के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी।

इसके बाद विभाग ने याचिकाकर्ता को नौकरी में बहाल किये जाने बारे निर्णय को पुनर्विचार याचिका के माध्यम से चुनौती दी। अदालत को बताया गया कि विभाग में पुनः बहाली बारे कोई नियम नहीं है। पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने विभाग को स्वतंत्रता दी थी कि वे याचिकाकर्ता की पुनः बहाली बारे नियमानुसार निर्णय ले। इसके बाद विभाग ने उसकी सेवाए समाप्त कर दी थी। हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि प्रतिवादियों ने अदालत के आदेशो की कोई अवहेलना नहीं की है।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

 

- Advertisement -

Tags: | Himachal High Court | big decision | Contempt of Court Orders | Shimla | Himachal News | latest news | himachal abhi abhi news
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है