-
Advertisement

यहां पेशाब और मल से बनाई जा रही बीयर, पीने वालों की लगी लाइन
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बीयर पीने के शौकीन होते हैं, लेकिन हर व्यक्ति अच्छी बीयर पीना पसंद करेगा ना की पेशाब से बनी हुई। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पेशाब से बनी बीयर की धड़ल्ले से सेल चल रही है। हैरानी वाली बात ये है कि इस बीयर की मार्केट में डिमांड भी काफी है।
यह भी पढ़ें:पार्टियों में उड़ाई जाने वाली शैंपेन के नाम की स्टोरी जानना चाहेंगे आप, पढ़े यहां
बता दें कि सिंगापुर में इको फ्रेंडली के नाम पर इस बीयर को बेचा जा रहा है। ये जानते हुए कि ये बीयर (Beer) किस तरह से तैयार की गई है लोग फिर भी इस बीयर को पीना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर में पानी की कमी है, जिस कारण अब बीयर को सीवेज वाटर (Sewage Water) से तैयार किया जा रहा है। इस सीवेज वाटर में पेशाब और मल बहता है। इस बीयर को न्यू ब्रू नाम से बेचा जा रहा है और इसे हरी बीयर भी कहा जाता है।
इस बीयर की खासियत ये है कि इसे बनाने में सुरक्षा के लिहाज से सभी मापदंडों का पालन किया गया है। यानी इसे पीकर कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा। इस बीयर को पानी के दोबारा इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इस बीयर को सीवरेज के पानी के रिसाइकल करके बनाया जा रहा है। इस बीयर का टेस्ट आम बीयर जैसा ही है।