-
Advertisement
रविंद्र रवि-गुलाब सिंह का क्या हो गया है बीजेपी से पत्ता साफ!
सियासत का ऊंट कब किस करवट बैठे कुछ कहा नहीं जा सकता। हिमाचल बीजेपी में आज एक सादे समारोह में जो कुछ भी हुआ उसकी आवाज व धमक मंडी के जोगिंद्रनगर से निकल कर देहरा से हमीरपुर तक पहुंची है। बीजेपी ने हिमाचल में आज दो निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में शामिल कर लिया। देहरा से होशियार सिंह तो जोगिंद्रनगर से प्रकाश राणा। साफ है कि दोनों वर्तमान में विधायक हैं,पार्टी इन्हें ही अब आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। वैसे तो ये दोनों बीजेपी के एसोसिएट थे लेकिन आज विधिवत रूप से पार्टी में शामिल हो गए। इन दोनों के पार्टी में आने से बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि अब जोगिंद्रनगर से गुलाब सिंह ठाकुर यानी पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के समधी व देहरा से रविंद्र रवि का क्या होगा। जोगिंद्रनगर से प्रकाश राणा गुलाब सिंह ठाकुर को हरा चुके हैं और होशियार सिंह धूमल भक्त रविंद्र रवि को। इससे पहले गुलाब सिंह व रविंद्र रवि बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते थे। अब प्रकाश राणा व होशियार सिंह के बीजेपी में आने से क्या इनका पत्ता सीधे तौर पर साफ हो गया लगता है। ये बड़ा सवाल है,बीजेपी के भीतर ही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बीजेपी के हुए दो निर्दलीय विधायक होशियार सिंह व प्रकाश राणा
रविंद्र रवि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबी है, गुलाब सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर हैं और धूमल के समधी भी। बेशक सीएम जयराम यह कह रहे है कि दोनों को पार्टी में शामिल करने के लिए सभी नेताओं से मशविरा किया गया है और दोनों आने वाले समय में पार्टी और सरकार को मजबूत बनाएंगे। लेकिन क्या ये सीधे- सीधे धूमल गुट को दरकिनार करने का प्रयास तो नहीं। होशियार सिंह की बात करें तो वे गाहे- बगाहे विवादित बयानबाजी करते रहे हैं। पिछले दिनों मंत्री वीरेंद्र कंवर व उनके बीच जो जुबानी जंग छिड़ी थी वो किसी से छिपी नहीं है। यहां तक कि कुछ दिनों पहले तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने तक का ऐलान कर डाला था। आने वाले समय में देखना यह है कि बीजेपी की राजनीति देहरा व जोगिंद्रनगर में किस कदर बैठती है। कितनी देर रवि खामोश रहते हैं और कितनी देर गुलाब सिंह शांत बैठते हैं। चुनावी वर्ष में जयराम मिशन रिपीट करके पीएम मोदी को खुश करना चाहते है। मोदी की शिमला रैली में इशारा मिलने के बाद सीएम जयराम ने भी खुल कर बैटिंग शुरू कर दी है, जिसका एक नमूना उन्होंने आज दिखा भी दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…