-
Advertisement
हिमाचल: ससुर ने बहू के साथ की हाथापाई और मारपीट, प्लम को लेकर हुआ झगड़ा; वीडियो वायरल
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में ससुर (Father-in-law ) और बहू के बीच जमकर झगड़ा और हाथापाई हुई। जिसको वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Media) पर भी खूब वायरल हो रहा है। यह झगड़ा और मारपीट पेड़ से तोड़े प्लम के लिए हुआ था। वहीं घटना उपमंडल करसोग (Karsog) की ग्राम पंचायत खील धरर्मोड की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ससुर और बहू के बीच प्लम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया। वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य महिला ने सारी घटना अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली। और बाद में इसे वायरल (Viral) कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक व्यक्ति ने प्लम का ढेर लगाया हुआ है। उसी समय एक महिला वहां आती है और पल्म को अपनी टोकरी में भरने का प्रयास करती है। जिस पर वहां मौजूद व्यक्ति महिला को धक्का देकर पीछे धकेल देता है और दोनों के बीच कुछ समय तक कहासुनी होती रहती है
यह भी पढ़ें:हिमाचलः महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ दूसरी बार दर्ज करवाई शिकायत, लगाए मारपीट के आरोप
इसके बाद महिला फिर से प्लम को अपनी टोकरी में भरने का प्रयास करती है। जिसके बाद व्यक्ति महिला को जोर से धक्का देता है और व्यक्ति महिला को बाल से पकड़कर हाथापाई शुरू कर देता है। यह व्यक्ति महिला का रिश्ते में चाचा ससुर बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने थाना करसोग में चाचा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं पूरे मामले पर पीड़ित महिला का कहना है कि जिस प्लम के पेड को लेकर चाचा ससुर ने मारपीट (Beating Case) की है, उस पेड़ से उनका परिवार 15 सालों से प्लम की फसल तोड़ता हैए लेकिन पहली बार बालक राम ने जबरन फसल को तोड़ा है।
वहीं,डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि एक मामला थाना करसोग में दर्ज हुआ है जिसमें एक व्यक्ति के खिलाफ महिला द्वारा मारपीट गाली गलौच व जान का खतरा होने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…