-
Advertisement
दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, यहां आपस में बातचीत करती हैं मूर्तियां
भारत में बहुत सारी जगह रहस्यमयी हैं। हमारे देश में कुछ मंदिर भी हैं ऐसे जिन्हें रहस्यमयी माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां मूर्तियां आपस में बातचीत करती हैं। इस मंदिर के पास गुजरने वाले हर इंसान को मंदिर के अंदर से बुदबुदाने की आवाजें आती हैं।
यह भी पढ़ें:इस मंदिर में ‘महाशिव’ का जलाभिषेक कर गायब हो जाती है जलधारा
ये शक्तिपीठ मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है। राज राजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी नाम का ये मंदिर बिहार (Bihar) के बक्सर में स्थित है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना करीब 400 साल पहले की गई थी। इस मंदिर का निर्माण भवानी मिश्र ने करवाया था। इस मंदिर की सेवा भी मिश्र परिवार ही करता आया है। इस मंदिर में कई सारे देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।
कहा जाता है कि ये मूर्तियां रात के समय आपस में बातचीत करती हैं। इस मंदिर पर तांत्रिकों की अटूट आस्था है। इस मंदिर में किसी के ना होने पर कई तरह की आवाजें सुनाई देती हैं। लोगों की कहना है कि रात के समय अक्सर उन्हें इस मंदिर से आवाजें सुनाई देती हैं। वहीं, वैज्ञानिकों का भी कहना है कि इस मंदिर के परिसर में कुछ शब्द गूंजते रहते हैं, लेकिन ये आजतक पता नहीं चल पाया है कि वे शब्द क्या हैं और किसके हैं।
