-
Advertisement
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट डालने की ना करें गलती, अकाउंट हो जाएगा बैन
दुनियाभर में आजकल बहुत सारे लोग सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) चला रहे हैं। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक काम की खबर है। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कुछ यूजर्स की प्रोफाइल से पोस्ट हटाना शुरू कर दिया है और कुछ यूजर्स को बैन भी किया जा रहा है। ये वो यूजर्स हैं जो गर्भपात की गोलियों तो लोगों तक पहुंचाने में मदद की पेशकश करते हैं।
यह भी पढ़ें:लापता बच्चों को खोजने में मदद के लिए इंस्टाग्राम ने एम्बर अलर्ट किया लॉन्च
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड मामले में गर्भपात (Abortion) को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले 50 साल पुराने फैसले को पलट दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है। वहीं, कोर्ट के इस फैसले के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उन सोशल मीडिया पोस्ट को हटाना शुरू कर दिया है, जो महिलाओं को गर्भपात की गोलियों (Abortion Pills) की पेशकश करते हैं।
We're hearing that people around the world are seeing our "sensitivity screens" on many different types of content when they shouldn't be. We're looking into this bug and working on a fix now https://t.co/95ebED8SRu
— Instagram Comms (@InstagramComms) June 28, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तरह के पोस्ट फार्मास्यूटिकल्स के आसपास की नीति का उल्लंघन करते हैं। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने बताया कि ऐसे कंटेंट की अनुमति नहीं है जो फार्मास्यूटिकल्स खरीदने, बेचने, व्यापार करने, अनुरोध करने, उपहार देने या दान करने का कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रिस्क्रिप्शन दवा की अफॉर्डेबिलिटी और एक्सेसिबिलिटी के बारे में जानकारी वाले पोस्ट की अनुमति है। उन्होंने कहा कि कंपनी गलत प्रवर्तन के उदाहरणों को सही कर रही थी।