-
Advertisement

पूरा साल बेटे के कराई गणित की तैयार, आए 100 में से 6 अंक, पिता का हुआ ऐसा हाल
हर बच्चे के मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ने-लिखने में तेज हो। बच्चे को पढ़ाने-लिखाने में मां-बाप कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को खुद घर में बहुत मेहनत से पढ़ाते हैं ताकि बच्चे परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें। हालांकि, कुछ बच्चे अपने पैरेंट्स को मायूस कर देते हैं। हाल ही में ऐसी एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हुई है, जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:पेरेंट्स ले रहे हैं एजुकेशन लोन, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
ये वायरल वीडियो चीन (China) की बताई जा रही है। वीडियो में एक पिता अपने बेटे का गणित की परीक्षा का रिजल्ट देखकर रोता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने एक साल तक बेटे को रोजाना गणित पढ़ाया था, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा में बेटे ने 100 में से 6 अंक लिए। बेटे का रिजल्ट देखकर पिता अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता रोते हुए कहता है कि मेरे बेटे ने मैथ के अपने लास्ट पेपर में 100 में से सिर्फ 6 अंक हासिल किए हैं। मुझे अब कोई परवाह नहीं है, मेरी मेहनत बेकार है, उसे खुद से संघर्ष करने दो। वीडियो में पिता रोते-रोते अपनी आंखें पोछते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @weirdkaya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक करीब 9 हजार व्यूज और बहुत सारे लाइक्स और कॉमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा पिता को ऐसे रोता देख मन बहुत दुखी हो रहा है। जबकि, एक यूजर ने लिखा परेशान ना हों अगली बार आपका बेटा अच्छे अंक लाएगा। कुछ यूजर्स का कहना है कि पिता देर रात तक बच्चे को पढ़ाते थे, जिस कारण बच्चे की क्लास में ध्यान देने की क्षमता कमजोर हुई होगी।