-
Advertisement
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि 8 हजार तक बढ़ाई
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं (Various Scholarship Schemes) में दी जाने वाले छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी आठ हजार तक की गई है। इसको लेकर शनिवार को प्रधान सचिव शिक्षा (Principal Secretary Education) की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना (Notification) के अनुसार इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना की राशि बढ़ाकर अब 18,000 रुपए प्रति वर्ष कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अब नहीं हो सकेंगे अधिकारियों- कर्मचारियों के तबादले, लगी रोक
इससे पहले यह राशि विभिन्न योजनाओं के तहत 9, 10 और 12 हजार रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाती थी। छात्रों को यह बढ़ी हुई छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 से मिलेगी। इसी तरह राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय छात्रवृत्ति को 20 से 24 हजार रुपए, सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा छात्रवृत्ति को सभी विद्यार्थियों के लिए 18,000 प्रति वर्ष, विभिन्न युद्ध एवं अभियानों के दौरान शहीद, दिव्यांग सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चों को वित्तीय सहायता की राशि 18 हजार रुपए की गई है।
इन छात्रवृत्ति योजनाओं का बदला नाम
प्रदेश सरकार ने आईआरडीपी और बीपीएल छात्रवृत्ति योजना का नाम मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना करने का फैसला किया है। इसके तहत मिलने वाली राशि को भी 1500 से बढ़ाकर 6000 प्रति वर्ष किया गया है। बता दें कि बीते माह हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। ऐसे में वर्ष 2022-23 में छात्रों को बढ़ी हुईछात्रवृत्ति मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…