-
Advertisement
आज इतने बजे से शुरू होगी जन्माष्टमी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का जन्मदिन लोग बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। जन्माष्टमी का त्योहार दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी (Janmashtami) की तारीख को लेकर लोग काफी असमंजस में हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर जन्माष्टमी कब शुरू हो रही है।
यह भी पढ़ें:इस बार इन राशियों के लिए खास है जन्माष्टमी, मिलेंगे कई सारे लाभ
बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व हिंदी मास भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह दिखाई देता है। इस साल जन्माष्टमी 18 अगस्त यानी आज रात से शुरू हो रही है, जो कि 19 अगस्त रात 12 बजे से पहले खत्म हो जाएगी।
ध्यान रहे कि भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त यानी कल रात 10 बजकर 59 मिनट तक जारी रहेगी। जन्माष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज रात 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है।
मान्यता है कि हर एक पर्व को उदया तिथि से माना जाना चाहिए। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को 19 अगस्त यानी कल मनाया जाना चाहिए। हालांकि, धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात 12 बजे हुआ था, ऐसे में ज्यादातर लोग आज जन्माष्टमी मना सकते हैं।
ये है पूजा की विधि
जैसा कि हम सब जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की आराधना की जाती है। आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद दूध, दही, घी और पंचामृत से लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। इसके बाद फिर उनका श्रृंगार करें। इसके अलावा पूजा के दौरान भगवान श्री कृष्ण को माखन, मिश्री और पंजीरी का भोग लगाएं और फल, फूल, वस्त्र और तुलसी दल भी अर्पित करें। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के पालने को झुलाकर सबको प्रसाद बांटे।