-
Advertisement
धूमधाम से मनाया जाता है गणेश उत्सव, इतने बजे शुरू होगा शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को सर्वप्रथम पूज्य भगवान कहा जाता है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के व्रत को सिद्धि विनायक व्रत के नाम से भी जाना जाता है। बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है और इस साल गणेश चतुर्थी भी बुधवार को आ रही है।
यह भी पढ़ें- गणपति को अर्पित करें ये चीजें, गणेश चतुर्थी पर हर मनोकामना होगी पूरी
बता दें कि गणेश पुराण में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी को मध्याह्न में भगवान श्री गणेश (Shri Ganesh) के पूजन का उल्लेख किया गया है। गणेश उत्सव के दिन गजानन का प्राकट्य दिवस भी मनाया जाता है। पूरे देश में ये उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
इतने बजे शुरू होगा शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। हालांकि, 30 अगस्त दोपहर 03.33 मिनट से चतुर्थी तिथि लग जाएगी, जिसका समापन 31 अगस्त दोपहर समय 03.22 मिनट पर होगा। 31 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.05 मिनट से लेकर दोपहर 01.38 मिनट तक होगा।
की जाती है मूर्ति की स्थापना
जैसा कि हम सब जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की जाती है। गणेश उत्सव की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में देखने को मिलती है। गणेश उत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश की मूर्ति को दस दिनों तक अपने घरों में रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं