-
Advertisement
हिमाचल पुलिस के 44 कांस्टेबल को मिली पदोन्नति की सौगात, बने हेड कांस्टेबल
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) के 44 कांस्टेबल को पदोन्नति (Promotion) का तोहफा मिला है। इन कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। डीजीपी (DGP) संजय कुंडू ने पुलिस कांस्टेबलों के पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। प्रमोशन के साथ ही इन हेड कांस्टेबलों को नई जगह पर तैनाती (Posting) आदेश भी जारी किए गए है। तैनाती के आदेशों के अनुसार सुखविंदर सिंह रैंक 309 किन्नौर में ही सेवाएं जारी रखेंगे। निशांत रैंक 750 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। संजीव सुपहिया रैंक 180 हमीरपुर से फर्स्ट आईआरबीएन के लिए भेजे गए हैं। प्रकाश चंद रैंक 1085 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। राकेश कुमार शिमला सीआईडी से शिमला भेज गए हैं। मुकेश कुमार रैंक नंबर 467 बिलासपुर से थर्ड आईआरबीएन भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें:केंद्र ने हिमाचल को बल्क ड्रग फार्मा पार्क का दिया तोहफा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
इसी तरह से कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह रैंक 125 को हमीरपुर से आईआरबीएन 4 भेजा गया, गुरूदीप सिंह रैंक नंबर 900 को कांगड़ा से फस्ट बटालियन के लिए भेजा गया। कांस्टेबल सुरजीत रैंक नंबर 492 को सिरमौर से आईआरबीएन 6, अनूप कुमार रैंक 259 हमीरपुर से आईआरबीएन 4 के लिए भेजा गया हैं। रिंकू कुमार रैक 194 हमीरपुर से फोर्थ आईआरबीएन, हेमसिंह रैंक 455 को मंडी से थर्ड आईआरबीएन भेजा गया हैं।
विकेश कुमार रैंक 1253 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया है। प्रवीण कुमार रैंक 320 को कांगड़ा से फोर्थ आईआरबीएन भेजा गया है। शशि कुमार 299 को हमीरपुर से फोर्थ आईआरबीएन, कर्म सिंह रैक 267 को कुल्लू से थर्ड आईआरबीएन, जवाहर सिंह रैंक 96 को सिरमौर से सिक्स्थ आईआरबीएन, शिव कुमार रैंक 352 फर्स्ट आईआरबीएन में प्रमोट होकर सेवाएं देंगे। कुलदीप चंद रैंक 241 को बीबीएन से फिफ्थ आईआरबीएन, रजनीश कुमार गौतम रैंक 283 को हमीरपुर से फोर्थ आईआरबीएन, राजेश कुमार रैंक 214 को चंबा से फर्स्ट आईआरबीएन, अंकुश कुमार को सीआईडी से फोर्थ आईआरबीएन भेजा गया है। राजीव कुमार रैंक 396 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया है। कुलदीप कुमार रैंक 376 को थर्ड आईआरबीएन में ही तैनात होकर सेवाएं देंगे। सोमचंद रैंक 408 को कुल्लू से लाहुल स्पीति के लिए प्रमोट कर भेजा गया है। तेजेंद्र डोगरा रैंक 851 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। सुनित कुमार 201 रैंक को फोर्थ आईआरबीएन से फर्स्ट आईआरबीएन, संदीप कुमार रैंक 533 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। संजीव कुमार रैंक 540 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया हैं। अनिल कुमार रैंक नंबर 321 को हमीरपुर से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया हैं।
इसके अलावा मेघ सिंह रैंक 677 को मंडी से थर्ड आईआरबीएन भेजा गया हैं। पंकज शर्मा रैंक 141 को फर्स्ट बटालियन से फर्स्ट एचपीएपी के लिए भेजा गया हैं। मदन लाल रैंक 473 को मंडी से थर्ड आईआरबीएन भेजा गया हैं। विनीत कुमार रैंक 419 को मंडी से थर्ड बटालियन भेजा गया हैं। विनय कुमार रैंक 1117 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन, पंकज कुमार रैंक 877 को मंडी से थर्ड आईआरबीएन, सुनील कुमार रैंक 1022 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। जितेंद्र सिंह रैंक 473 कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया हैं। सुनील कुमार रैंक 839 शिमला में ही पदोन्नत होकर सेवाएं जारी रखेंगे। घनश्याम रैंक नंबर 1132 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया हैं। राजेंद्र कुमार रैंक 818 को कांगड़ा से फर्स्ट आईआरबीएन भेजा गया हैं। नरेंद्र कुमार को रैंक 893 सिक्स्थ आईआरबीएन से फर्स्ट एचपीएपी, संजीव कुमार रैंक 156 को कुल्लू से लाहौल स्पीति, भूपेंद्र सिंह रैंक 335 को सिरमौर से सिक्स्थ आईआरबीएन भेजा गया हैं।