-
Advertisement
हिमाचल में ‘AAP’ को झटका, तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का हाथ
शिमला। हिमाचल में तीसरी पार्टी के रूप में अपनी जड़ें मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हिमाचल के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) का दामन थाम लिया है। इन तीनों नेताओं ने नई दिल्ली (New Delhi) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन तीन लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से जहां कांग्रेस को मजबूती मिली है। वहीं हिमाचल में अभी अपने पैर जमा रही आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका है।
ये भी पढ़ेः सीएम जयराम के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठा शख्स, आखिर क्या है माजरा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) की मौजूदगी में धर्मपुर से आप के प्रदेश सचिव व प्रवक्ता सुरेंद्र बंधू, सिराज से प्रदेश सचिव व प्रवक्ता संतराम और लाहुल-स्पीति से आप के सदस्य व अधिवक्ता विक्टर धिस्सा ने कांग्रेस का हाथ थामा। इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं कांग्रेस में स्वागत है। उन्होंने कहा कि इन तीन नेताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिली है। अब हम मिलकर प्रदेश से बीजेपी (BJP) का खात्मा करेंगे और हिमाचल की सत्ता से उसे बाहर करेंगे। हिमाचल में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group