-
Advertisement
हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार : 100 पदों पर भर्ती के लिए होंगे कैंपस साक्षात्कार, जाने डिटेल
कांगड़ा। आईटीआई शाहपुर में नौकरी के लिए एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली (MS Steel Strips Wheels Ltd Mohali) साक्षात्कार करवा रही है। इसमें 100 पद (100 Posts) भरे जाएंगे। यह साक्षात्कार 29 सितंबर को लिए जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई होल्डर (Turner, Fitter, Machinist, ITI Holder in Electronics) होना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें:विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 1,647 पद, जानिए किस वर्ग के लिए कितना शुल्क
इस संबंध में आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ने इंजीनियर संजीव सहोत्रा (Sanjeev Sahotra) ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी दो साल तक कांट्रैक्ट पर रखेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी परफार्मेंस के आधार पर रेगुलर किया जा सकता है। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 12 घंटे काम की एवज में 18,770 रुपए मासिक सीटीसी, पीएफ और ईएसआई काट कर 16, 141 रुपए सैलरी इनहैंड दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी सबसिडी पर कैंटीन, एक समय का खाना भी देगी। इसमें पासआऊट अभ्यर्थी जो 2012 से 2022 तक एससीवीटी/एनसीवीटी हो, इसमें भाग ले सकते हैं।