-
Advertisement
हिमाचल में आचार संहिता पर क्या बोला सत्ता पक्ष और विपक्ष, एक क्लिक पर जाने
शिमला। हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) की तिथि तय होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू हो गई है। प्रदेश में आचार संहित लागू होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हिमाचल में चुनावों की चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है और प्रदेश में रिवाज बदलने का दावा किया है। सीएम ने कहा कि आज चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पूरी शालीनता और सभ्यता बनाए रखेंगे और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत अपने मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी करारा जवाब दिया जाएगा। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस कार्यकाल में पूरे प्रदेश में एक समान विकास करने की कोशिश की गई है। सीएम जयराम ने कहा कि अब वह पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरेंगे ओर हिमाचल में जो अब तक नही हुआ हैए वो इन चुनावों में करके दिखाएंगे और प्रदेश में बीजेपी रिवाज बदलेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आचार संहिता लगते ही शुरू हुआ सरकार के विज्ञापनों के होर्डिंग उतारने का काम
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा करने का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से हिमाचल में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा सरकारी तंत्र के प्रयोग पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पिछले तीन सालों से एक ही जगह बैठे अधिकारियों को तुरंत बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह जगह लगे बीजेपी सरकार के सभी सरकारी होल्डिंग्स भी तुरंत हटाये जाने चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश में एक बार फिर विकास की धारा बहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group