-
Advertisement
चंबा में जीप पलटने से 10 लोग घायल 3 गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज किया रेफर
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक एक जीप पलटने (Jeep) से 10 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा (Accident) मंगलवार को चंबा खैरी मार्ग पर हुआ है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल निजी स्कूल में घुस गया तेल से भरा अनियंत्रित टैंकर, बड़ा हादसा टला
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंबा के चंबा-खैरी वाया गोली मार्ग पर एक सवारियों से भरी जीप पलट गई। इस हादसे में 10 के करीब लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया गया है। वहीं सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि जीरो पॉइंट के पास अचानक जीप पलट गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सलूणी के गांव चांदल के गुलजार, दावत, यासीन,अक्लीमा, शबनम, गांव गुनुनू निवासी लतीफ, फरोक, हलीमा, फाते व रुकसाना के रूप में हुई है। इनमें से गुलजार, लतीफ व हलीमा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।