-
Advertisement
HPBOSE ने टेट परीक्षाओं के शेड्यूल में किया बदलाव, जाने अब कब से होंगी परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने आठ टैट विषयों की तिथियों में फेरबदल कर दिया है। गौरतलब है कि आठ दिसंबर को हाईकोर्ट (High Court) की ओर से लिपिक और प्रोसेस सर्वर पोस्टों की स्क्रीनिंग परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए ऐसा किया गया है। अब दिसंबर में होने वाली आठ टैट परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल किया गया है।
जेबीटी और शास्त्री टैट की परीक्षा दस दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। वहीं टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) और मेडिकल टैट की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। यह भी सुबह और शाम के सत्र में होगी। वहीं पंजाबी और उर्दू की परीक्षा 25 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE : शीतकालीन स्कूलों की तीसरी 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी
पहले जेबीटी और शास्त्री टैट दस दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में था। वहीं 11 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल (TGT Non Medical) , भाषा अध्यापक, 18 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल, 25 दिसंबर को उर्दू और पंजाबी का टैट होना निश्चित हुआ था। ऐसे में जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू की तिथियों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। जबकि अन्य विषयों में संशोधन किया गया है।