-
Advertisement
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 से ज्यादा तो निफ्टी में 40 अंकों की तेजी दर्ज
शेयर बाजार (Share Market)में तेजी दर्ज की गई है। चूंकि ग्लोबल मार्केट में तेजी है। तो इसी कड़ी में इसका असर भारतीय बाजार (Indian Market) पर भी देखने को बाखूबी मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सेंसेक्स सुबह दस बजे 150 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 16,550 से ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में लगभग 40 अंकों की तेजी दर्ज की गई है। यह 18,280 से भी ऊपर ट्रेड (Traid) कर रहा था। वहीं इसी कड़ी में सेंसेक्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में शेयरों में तेजी है। वहीं दस में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एसबीआई टाइटन, कोटक बैंक करीब-करीब एक प्रतिशत चढ़े हुए हैं। वहीं आईटीसी एशियन पेंट (ITC Asian Paint) , अल्ट्राटेक सीमेंट करी 0.5 प्रतिशत टूटे हैं।
यह भी पढ़ें- 400 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, शेयर बाजार में दर्ज की गई गिरावट
इसके अतिरिक्त एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक 0.90 प्रतिशत की तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में दर्ज की गई है। मेंटल इंडेक्स 0.10 प्रतिशत टूटा है। वहीं दूसरी ओर आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने आज शेयर बाजारों में एक कमजोर शुरुआत की है। यह 65 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर पर 7.69% नीचे 60 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर इसने 60ण्50 रुपए पर कारोबार करना शुरू किया। दूसरी ओर मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी तेजी में बंद हुए थे। डाओ फ्यूचर्स 397.82 अंक या 1.18% की बढ़त के साथ 34,098.10 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 53.64 अंक या 1.36% की बढ़त के साथ 4,003.58 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट भी 1.36% चढ़ा था। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स (Sensex) 274 अंक चढ़कर 61,418 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 85 अंकों की तेजी रही, ये 18,244 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही, जबकि सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट दिखी।