-
Advertisement
हिमाचल रामपुर के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त मिला ऑटो, पास ही पड़ा था नर कंकाल
रामपुर। राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में एक नर कंकाल (Male Skeleton) मिला है। यह नर कंकाल सेरी के जंगल (Forest) से मिला है। नर कंकाल के पास ही एक ऑटो भी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया गया है। जिससे नर कंकाल की पहचान अक्टूबर माह से गायब मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है। यह ऑटो भी उसी का है। सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऊना जिला में मिला नर कंकाल, हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने फिर नोची 6 साल की मासूम
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सेरी पुल के पास जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। इसी दौरान उसने वहां पर एक ऑटो रिक्शा (Crashed Auto) को गिरे हुए देखा। जब उसने पास जाकर देखा तो ऑटो से कुछ ही दूरी पर एक नर कंकाल भी पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद यूसुफ पुत्र गालम कादर निवासी कुट्टू नाला गांव नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति 20 अक्टूबर 2022 को ऑटो रिक्शा लेकर कहीं चला गया था। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चन्द्र शेखर कायथ ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज आगामी करवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group