-
Advertisement
छोटी काशी में शिवरात्रि तक अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे बाबा भूतनाथ
मंडी। छोटी काशी मंडी (Choti Kashi Mandi) में तारा रात्रि की मध्य रात्रि को बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्मों के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है। अगले एक माह तक हर रोज बाबा भूतनाथ का अलग.अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। हर दिन श्रद्धालुओं को बाबा भूतनाथ के अलग-अलग रूपों में दर्शन होंगे।
यह भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बाबा भूतनाथ (Baba Bhootnath ) मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि छोटी काशी मंडी में रियासत काल से चली आ रही बाबा भूतनाथ के श्रृंगार (Shringar) की परंपरा आज भी निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाबा भूतनाथ का श्रृंगार हटकेश्वर महादेव, इटहिया महादेव, नीलकंठ, हरिद्वार रूप, सोमनाथ, महाकाल आदि के रूप में किया जाएगा, जिसमें कई क्विंटल शुद्ध देसी गौ माता और स्पेशल बना माखन इस्तेमाल किया जाता है।
इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाता है। वहीं बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं (devotees) का तांता शिव मंदिरों में लगा है। छोटी काशी मंडी के प्राचीन अन्य शिव मंदिरों में भी तारा रात्रि से घृत मंडल चढ़ा दिया गया है जो कि आने वाले महाशिवरात्रि के दौरान निकाला जाएगा। इसके बाद ही बाबा के वास्तविक विराजमान रूप के सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा और फिर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी कर पाएंगे।
बता दे कि छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivratri Festival) 19 फरवरी से शुरू होगा जो 7 दिनों तक चलेगा। मंडी जनपद होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता यहां पहुंचते हैं जो की शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाते हैं। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवताओं के आगमन से पूरा मंडी शहर देवमई हो जाता है।