-
Advertisement
विधानसभा परिसर तपोवन में डयूटी में सोए मिले पुलिस वाले किए लाइन हाजिर, प्रभारी को हटाया
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के एक आला अधिकारी ने पिछले दिनों तपोवन विधानसभा परिसर की सुरक्षा की जांच के लिए रात में निरीक्षण किया तो गेट पर तैनात पुलिस वाला सोया हुआ मिला। इस औचक निरीक्षण के दौरान यहां सुरक्षा में तैनात दोनों ही पुलिए वाले सोए हुए मिले। अब उस औचक निरीक्षण में ड्यूटी के दौरान लापरवाही के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों ही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार शिकायत निवारण कमेटी के प्रभारी एएसआई को भी अन्य मामले में पद से हटाकर उनकी जगह दूसरे कर्मचारी की नियुक्ति कर दिया गया है।
तपोवन विधानसभा परिसर का रात में निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी
पिछले दिनों जब आला अधिकारी अचानक तपोवन विधानसभा परिसर का रात में निरीक्षण करने पहुंचे तो दोनों गेटों पर तैनात सुरक्षा कर्मी सोते हुए मिले। निरीक्षण टीम को परिसर में पहुंचने पर नीचे रोड के साथ वाले गेट पर तैनात पुलिस कर्मी सोता हुआ मिला। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले इन कर्मचारियों का निरीक्षण के समय वीडियो भी बनाया गया था। ड्यूटी पर तैनात इन कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस ने एसपी आफिस में आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए बनाई गई कमेटी के प्रभारी एएसआई को भी लाइन हाजिर किया गया है। यहां पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई न करने की शिकायतें पुलिस के पास थीं। पिछले दिनों हुई अपराध समीक्षा बैठक में जवाब मांगने पर भी प्रभारी से तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नियमों के मुताबकि इस कमेटी के पास आने वाली शिकायतों का 30 दिन के अंदर निपटारा करना जरूरी है लेकिन पिछले 8 महीनें की शिकायतें लंबित थीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group